दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit के मद्देनजर दिल्ली में बनाई गई गांधी सेल्फी वाटिका, 4 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन

दिल्ली में राजघाट के पास गांधी सेल्फी वाटिका बनाई गई है, जिसमें लोग आकर लोग महात्मा गांधी के बारे में जान सकेंगे. इस वाटिका का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करने वाली हैं.

Daupadi Murmu will inaugurate Gandhi Selfie Garden
Daupadi Murmu will inaugurate Gandhi Selfie Garden

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 8:32 PM IST

गांधी दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल

नई दिल्ली: राजधानी में जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली में विदेशी मेहमानों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति आकर्षित करने के लिए खास गांधी सेल्फी वाटिका बनाई गई है. राजघाट के पास बनाई गई इस वाटिका में विदेशी मेहमान, महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने के साथ उनके बारे में जान भी सकेंगे.

गांधी दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने सेल्फी प्वाइंट को लेकर बताया कि जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए इस जगह को सजाया जा रहा है. चार सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सेल्फी वाटिका का उद्घाटन करेंगी. उन्होंने बताया कि गांधी दर्शन पार्क के को लोगों के लिए खोल दिया गया है, जिससे लोग यहां आकर यहां की सुंदरता निहार सकें. इस पार्क में महात्मा गांधी से जुड़ी हुई तमाम चीजों को सजाया-संवारा गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi G20 Summit: यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार

विजय गोयल ने बताया कि इस पार्क के अंदर गांधी जी की तीन-चार तरह की मूर्तियां लगाई गई है. इनमें एक मूर्ति चरखे के साथ है, जो चरखे से देश को एकजुट करने का संदेश देती है. वहीं दूसरी मूर्ति स्वास्थ्य को लेकर संदेश देती है. साथ ही एक अन्य मूर्ति योग को लेकर है. उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं, चाहे वह बात स्वच्छता की हो या स्वदेशी चीजों के उपयेग की हो. इस वाटिका में लोगों को गांधी जी के विचारों को जानने का मौका मिलेगा. यहां जी 20 समूह में शामिल देशों के राष्ट्रीय ध्वज भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-G20 summit: सीआरपीएफ और भारतीय सेना समेत कई एजेंसियों की सहायता ले रही दिल्ली पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details