नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर विदेश जाने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे 3 भारतीय हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात जब वे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे, वहां मौजूद सीआईएसएफ की टीम को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ. ये तीनों कनाडा के टोरंटो और बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. सभी भारतीय मूल के हवाई यात्री हैं.
इन सभी की जब फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जांच की गई और इमिग्रेशन, सिक्योरिटी चेक किया गया तो इन्हें सीआईएसफ की टीम के द्वारा इंटरसेप्ट किया गया. पूछताछ और जांच में उनका पासपोर्ट फर्जी निकला. इमिग्रेशन ऑफिसर की जांच में इनका पासपोर्ट फर्जी निकला. इन्होंने इमिग्रेशन का फर्जी स्टांप लगाया हुआ था. उसके बाद तीनों हवाई यात्रियों को पूरी छानबीन और डॉक्यूमेंट्स के साथ इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया.
गोगी गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने दबोचाःस्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गोगी गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अभिषेक उर्फ अमित उर्फ मिटा और नवीन उर्फ शनिचर के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के सोनीपत का रहने वाले हैं.