नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मार्च की शुरुआत से ही जी-20 देशों के अलग-अलग प्रतिनिधि बैठक करने के लिए पहुंचने लगेंगे. ऐसे में विदेशी अतिथियों का स्वागत करने के लिए लुटियन दिल्ली भी तैयार हो रही है. आने वाले दिनों में लुटियन दिल्ली जी-20 सम्मेलन के रंग में रंगी हुई नजर आएगी. 11 फरवरी से लेकर के 12 मार्च तक अलग-अलग प्रस्तावित फेस्टिवल विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे. जी-20 समूह में शामिल देशों को इन उत्सवों में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी भेजा गया है.
फ्लावर टावर करेंगे मेहमानों का स्वागत
जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता और मेजबानी करने के लिए राजधानी तैयार हो रही है. दिल्ली की लुटियन जोन कही जाने वाली नई दिल्ली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा सड़कों पर जगह जगह फ्लावर टावर लगाए जा रहे हैं. ये फ्लावर टावर कनाट प्लेस, मंडी हाउस और इंडिया गेट से जोड़ने वाली सड़कों पर लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कई मार्गों पर साइनेज को भी ठीक किया जा रहा है.
जी-20 समूह के देश करेंगे भागीदारी
लुटियंस दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जी-20 देशों की भी भागीदारी होगी, इसके लिए इन देशों के प्रतिनिधियों को इसमें भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जा रहा है. फूड फेस्टिवल में भी जी-20 देशों के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. ट्यूलिप फेस्टीवल के माध्यम से एक व दो मार्च को जी-20 देशों के मेहमानों का स्वागत होगा और पुष्प उत्सव में भी जी-20 देशों को आमंत्रित किया जाएगा. इस पुष्प उत्सव में रंग बिरंगे फूल पौधे नजर आएंगे.
11 और 12 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा फूड फेस्टिवल