दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चीन में फैल रही बीमारी को लेकर दिल्ली में तैयारी, दो अस्पतालों में मल्टीप्लेक्स पीसीआर की जांच की होगी सुविधा

multiplex PCR testing facility: केंद्र सरकार की ओर से चीन में फैल रही बीमारी को लेकर हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है.एडवाइजरी के बाद दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मल्टीप्लेक्स पीसीआर से जांच की व्यवस्था दो अस्पतालों में की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी को लेकर उसका खतरा भारत में भी होने का डर लोगों को सता रहा है. बीमारी के मद्देनजर केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली में भी तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभिन्न चिकित्सकों के साथ चीन में फैल रही बीमारी की तैयारी और उसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए बैठक की.

बैठक में दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में मल्टीप्लेक्स पीसीआर टेस्ट करने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. इस टेस्ट के जरिए पता चलेगा कि किस तरह का वायरस लोगों के अंदर आ रहा है. इतना ही नहीं भारद्वाज ने कहा कि जनवरी में सर्दी जुकाम बुखार और इन्फ्लूएंजा के मामले मौसम के कारण बढ़ सकते हैं. इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो एडवाइजरी केंद्र सरकार से हमें मिली थी, उसमें बहुत सी चीजें साफ नहीं हैं.

दिल्ली में नहीं है अलार्मिंग हालात: भारद्वाज ने कहा कि चीन से इस बीमारी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं आ रही है, लेकिन जो हमारे दिल्ली गवर्नमेंट के एक्सपर्ट हैं उनसे हमने स्थिति जानी है. डॉक्टर के साथ मीटिंग में समझने की कोशिश की गई यह बीमारी क्या है और हमारे अस्पतालों में इस तरह की बीमारी के लिए क्या व्यवस्था है. मोटे तौर पर दिल्ली में अलार्मिंग हालात नहीं हैं. बताया जा रहा हैं, जो इंफेक्शन आ रहे हैं, नॉन पैथोजन हैं जो अक्सर इस सीजन के अंदर आते हैं. फिर भी सभी हालातों पर हमारी नजर हैं.

ये भी पढ़ें:ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए AIIMS में चला लाइव सर्जरी वर्कशॉप, मिलेगी ये सुविधाएं

अस्पतालों में होगी सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मल्टीप्लेक्स पीसीआर से जांच की जाएगी कि जो पेट्रोजन आ रहे है, वो कौन से हैं. जांच की व्यवस्था दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में की जाएगी. जिससे कोई भी सिचुएशन बदलता है तो उसका पता चल सके.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एंटीवायरस सिरप जो बच्चों को जी जाती है, उस सिरप को पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया है. कोरोना काल के दौरान जो जरूरतें अस्पतालों को थी, वह व्यवस्थाएं होनी चाहिए. जिससे स्थिति से निपटा जा सके. भारद्वाज ने कहा कि जनवरी में मौसम के कारण सर्दी जुखाम बुखार व इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ सकते हैं. इसको लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:दूल्हे को हुआ डेंगू तो दुल्हन ने हॉस्पिटल में पहुंचकर रचाई शादी, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details