नई दिल्ली: चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी को लेकर उसका खतरा भारत में भी होने का डर लोगों को सता रहा है. बीमारी के मद्देनजर केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली में भी तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभिन्न चिकित्सकों के साथ चीन में फैल रही बीमारी की तैयारी और उसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए बैठक की.
बैठक में दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में मल्टीप्लेक्स पीसीआर टेस्ट करने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. इस टेस्ट के जरिए पता चलेगा कि किस तरह का वायरस लोगों के अंदर आ रहा है. इतना ही नहीं भारद्वाज ने कहा कि जनवरी में सर्दी जुकाम बुखार और इन्फ्लूएंजा के मामले मौसम के कारण बढ़ सकते हैं. इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो एडवाइजरी केंद्र सरकार से हमें मिली थी, उसमें बहुत सी चीजें साफ नहीं हैं.
दिल्ली में नहीं है अलार्मिंग हालात: भारद्वाज ने कहा कि चीन से इस बीमारी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं आ रही है, लेकिन जो हमारे दिल्ली गवर्नमेंट के एक्सपर्ट हैं उनसे हमने स्थिति जानी है. डॉक्टर के साथ मीटिंग में समझने की कोशिश की गई यह बीमारी क्या है और हमारे अस्पतालों में इस तरह की बीमारी के लिए क्या व्यवस्था है. मोटे तौर पर दिल्ली में अलार्मिंग हालात नहीं हैं. बताया जा रहा हैं, जो इंफेक्शन आ रहे हैं, नॉन पैथोजन हैं जो अक्सर इस सीजन के अंदर आते हैं. फिर भी सभी हालातों पर हमारी नजर हैं.