दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर विजय उत्सव की तैयारियां पूरी, जेपी नड्डा करेंगे संबोधन - Draupadi Murmu

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई की तरफ से एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत के जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय के बाहर सड़क पर एक बड़ा मंच लगाया गया है, जिस पर देश की 15वीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने को लेकर द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन पोस्टर लगाया गया है. वहीं शाम 4 बजे से ही बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर विजय उत्सव की तैयारियां पूरी
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर विजय उत्सव की तैयारियां पूरी

By

Published : Jul 21, 2022, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: अब से कुछ ही देर में देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग के बाहर बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई की तरफ से एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत के जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय के बाहर सड़क पर एक बड़ा मंच लगाया गया है. जिस पर देश की 15वीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने को लेकर द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन पोस्टर लगाया गया है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर विजय उत्सव

वहीं शाम 4 बजे से ही बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर मंच के ठीक सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं के हाथों में तिरंगे के साथ-साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन वाले पोस्टर भी है. राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. 14 पंडित पंत मार्ग के बाहर बड़ी संख्या में बैंड बाजे व ढोल वाले और आदिवासी वेश भूषा में लोग भी जुट रहे है.

बता दें तकरीबन 5:30 बजे 14 पंडित पंत मार्ग बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर सजाए गए इस मंच पर दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ दिखाई देंगे. उनके साथ ही बीजेपी के कुछ सांसद भी मंच पर मौजूद होंगे जहां से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन किया जाएगा. अब से थोड़ी देर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details