नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गनाइजेशन (India Trade Promotion Organization) (आईटीपीओ) की तरफ से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) का आयोजन किया जाएगा. मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा. 14 से 18 नवंबर तक बिजनेस क्लास के तहत लोग आएंगे. 19 से 27 नवंबर तक आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर खुलेगा. इस बार वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल थीम पर मेला का आयोजन होगा. आईटीपीओ मेले के शानदार आयोजन के लिए तैयारी पूरी कर चुका है. बस अब फाइनल टच दिया जा रहा है. आईटीपीओ से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, रविवार तक सारे हाल का काम पूरा कर लिया जाएगा.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजामःप्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में आईटीपीओ मेले की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह चाक-चौबंद हो चुका है और कई स्तर से अपनी सुरक्षा प्रणाली की लगातार जांच भी कर रहा है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व मेले में आने वालों का मजा किरकिरा ना कर दें. आईटीपीओ प्रशासन के अनुसार ट्रेड फेयर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से दिल्ली पुलिस हर समय तैनात रहेगी. बकायदा एक पुलिस स्टेशन भी प्रगति मैदान में बना दिया गया है.
प्रगति मैदान में डीसीपी, एसीपी के साथ ही एसएचओ भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. सिविल डिफेंस वालंटियर्स को भी तैनात कर दिया गया है. बता दें कि मेले में इंट्री गेट नंबर 1, 4, 5ए, 5बी व 10 से होगी. इसमें गेट नंबर 4 और 10 जनरल पब्लिक के लिए होगा जबकि गेट नंबर 1 व 5बी कार्गो व 5ए से प्रोटोकॉल इंट्री होगी. पूरा परिसर दिल्ली पुलिस के अनुसार सीसीटीवी की नजरों में रहेगा.
प्रदूषण से बचाव के लिए पानी का छिड़कावःदिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से निपटने के लिए प्रगति मैदान के खुले स्थानों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे धूल न उड़े और लोगों को दिक्कतो का सामना न करना पड़े.
इन्हें मिलेगी यह सुविधाःहर साल की तरह इस साल भी दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए प्रगति मैदान में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. वहीं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. स्कूली छात्र को स्कूल की यूनिफॉर्म में फ्री में एंट्री दी जाएगी.
एंट्री टिकट के लिए क्या करेंःट्रेड फेयर की टिकट आईटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट से के सकते हैं और इसके अलावा चयनित मेट्रो स्टेशनों से ऑफलाइन मोड़ में भी टिकट ले सकते हैं. जैसे-
रेड लाइन:शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम और रिठाला
येलो लाइन: समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरू तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुड्डा सिटी सेंटर