नई दिल्ली:भारत जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता (INDIA IS HOSTING G20 SUMMITS) कर रहा है. अगले साल इस महासम्मेलन में विदेशी मेहमान राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ऐसे में दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है. खास तौर पर दिल्ली का दिल कहलाने वाले कनॉट प्लेस और मंडी हॉउस में कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
मंडी हाउस के गोल चक्कर के पास देश के प्रधानमंत्री और महात्मा गांधी के कट आउट लगाए गए हैं. यह कट आउट यहां आने वाले लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. अधिकतर लोग इस कट आउट के माध्यम से इसकी जानकारी मिल रही है कि भारत जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है.
इस कट आउट पर जी 20 का बड़ा सा लाेगो लगाया गया है. इस कट आउट को गांधी स्मृति एंड दर्शन स्मृति की ओर से लगाया गया है. साथ ही लिखा गया है कि थैंक्यू मोदी जी हमें गौरवान्वित करने के लिए. यहां बताते चलें की इस तरह के कट आउट आने वाले दिनों में कनॉट प्लेस और एनडीएमसी क्षेत्र में लगाए जाएंगे. फिलहाल, मंडी हाउस में यह कट आउट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है.