नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच आज दोपहर 2:00 बजे से इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ वॉलिंटियर्स भी लगाए गए हैं. दोपहर 12:00 से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देने के लिए गेट खोल दिए जाएंगे. स्टेडियम के अंदर से लेकर सड़क और पार्किंग स्थल तक पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर यातायात डायवर्ट किया गया है, जिससे मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को परेशानी ना हो और जाम ना लगे.
सघन चेकिंग के बाद दिया जाएगा प्रवेश:
स्टेडियम में प्रवेश करने के 18 गेट हैं. जहां पर मेटल डिटेक्टर मशीन और स्कैनिंग मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही पार्किंग में वहां खड़ा करने के बाद निकलने के दौरान भी पुलिस लोगों की सघन चेकिंग करेगी जिससे की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जा सके. पार्किंग में भी यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
नेशनल एंथम के लिए बुलाए गए बच्चों में दिखा उत्साह:
क्रिकेट मैच से पहले दिल्ली का विभिन्न इलाकों से इंग्लैंड और अफगानिस्तान के नेशनल एंथम के लिए बच्चों को बुलाया गया है. रविवार सुबह स्टेडियम पहुंचे बच्चों में काफी उत्साह दिखा. बच्चों को लेकर स्टेडियम पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को खिलाड़ियों से मिलकर अच्छा लगता है साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ता है. नेशनल एंथम में शामिल होने के लिए अभिभावकों ने डीडीसीए में अपने बच्चों का नाम दर्ज कराया था.
व्यवस्था में वालंटियर व सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात:
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच मैच से पहले दिल्ली के दो जिलों की पुलिस फोर्स ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है. पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात हैं. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन टीम और एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम किसी भी तरह की आपदा से निपटने को तैयार है. स्टेडियम से लेकर पार्किंग और अन्य स्थानों पर व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ो की संख्या में वॉलिंटियर्स भी लगाए गए हैं.