नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने परिवहन सेवाओं के सुगम बनाने के लिए मोहल्ला बस योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत दिल्ली के हर कोने तक बस चलाई जानी है. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसी माह दिल्ली में 100 मोहल्ला बसों का संचालन शुरू हो सकता है. जिस कंपनी की बसें बनाने का आर्डर दिया गया था. उस कंपनी ने जनवरी में बसों की पहली खेप देने को कहा है.
अधिकारियों के मुताबिक मोहल्ला बसें नौ मीटर की ई-बसें है. ये अन्य बसों से कम चौड़ी होंगी, जिससे आसानी से घनी आबादी वाले मोहल्ले में भी जा सकेंगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी. अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले बाहरी दिल्ली, छतरपुर, संगम विहार, जनफगढ़, रोहिणी, वसंत कुंज, द्वारका जैसे इलाकों में चलाए जाने की योजना है. अधिकारियों के मुताबिक ऐसी छोटी बसें बहुत कम कंपनियां बनाती है. ओईएम नाम की कंपनी को बसें बनाने का ऑर्डर दिया गया है. कंपनी ने जनवरी में पहली खेप देने को कहा है. बसें मिलने के बाद इनका संचालन होगा. इसके बाद और भी बसें आती रहेंगी. दिल्ली में 2081 मोहल्ला बसें चलाने की योजना है.
बता दें कि वर्ष 2023-24 के बजट में दिल्ली सरकार की ओर से मोहल्ला बसें चलाने की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत ऐसे मोहल्ले जहां की सड़कें कम चौड़ी है. वहां पर भी ये बसें आसानी की आ जा सकेंगी. इससे लोगों को घर के पास से ही बस की सुविधा मिलेगी. ये बसें इलेक्ट्रिक बसें होंगी, इससे प्रदूषण भी कम होगा. बस डिपो पर इन सभी के चार्जिंग की भी व्यवस्था होगी.