नई दिल्ली:जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में सभी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ एमसीडी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट को शुरू कर दिल्ली को सजाने संवारने काम शुरू कर दिया गया है. इन री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संबंधित विभागों को विशेष तौर निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
उपराज्यपाल नेG-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशों से आने वाले हैं मेहमानों को आवारा जानवरों मसलन कुत्ते, बंदर, पशु - पक्षियों आदि से किसी तरह की कोई परेशानी से बचाने के लिए स्थानीय निकायों को अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं नगर निगम ने कैंटोनमेंट बोर्ड को भी अपने-अपने क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम पर लगाम लगाने संबंधी तैयारी करने को कहा है.
उपराज्यपाल ने एजेंसियों से एक सप्ताह में कार्ययोजना की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही दिल्ली में अलग-अलग एजेंसियों के कैब चालकों को भी प्रशिक्षित करने और उनके भुगतान पोर्टल को अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन के अनुकूल बनाने के लिए कहा गया है. G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की देखरेख का काम उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अधीन है. जिसमें दिल्ली सरकार के कुल 26 विभाग शामिल हैं, जो अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर उपराज्यपाल से लगातार संपर्क में हैं और उसकी रिपोर्ट देते रहते हैं.
ये भी पढ़े:Jamia Violence Case: शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा को कोर्ट से बड़ी राहत, किया गया बरी