नई दिल्ली:चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसकी तैयारियों को लेकर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने कोर टीम की अहम मीटिंग की. इसमें प्रोग्राम को सफल बनाने को लेकर बातचीत हुई. फेस्टिवल के दौरान कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे. फेस्टिवल का आयोजन जयपुर रोड स्थित बैल ला मोड़ा में किया जाएगा.
चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि फेस्टिवल में चांदनी चौक की दिल्ली अनस्टिज्ड सलवार-सूट असोसिएशन (डूसा), दिल्ली हिन्दुस्तान मर्कंटाइल असोसिएशन, चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल, कूचा महाजनी से बुलियन ट्रेडर्स, दरीबा कलां से जूलर्स, किनारी बाजार से गोटा जरी वाले, भागीरथ पैलेस और लाजपतराय मार्केट से बिजली वाले, जोगीवाड़ा और मालीवाड़ा से साड़ी-लहंगे वालों समेत छोटी-बड़ी मार्केट संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है.
फेस्टिवल में दिल्लीभर के छोटे-बड़े 700 मार्केट एसोसिएशन्स को भी जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 56 औद्योगिक क्षेत्रों के एसोसिएशन से भी संपर्क किया गया है. दिल्ली और गुड़गांव की महिला कारोबारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में लगभग 2000 महिला कारोबारियों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम में फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा चांदनी चौक में मशहूर व्यंजन और खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे. फेस्टिवल में बड़े बिजनेसमैन, उद्योगपति, सरकार के मंत्री, सेलिब्रेटीज, फिल्म स्टार और जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.