दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरों ने ट्रेन में गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा, 40 लाख का सामान उड़ाया

भोपाल से अंबाला जा रही एक गर्भवती महिला का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी एक ट्रेन में से बैग चोरी हो गया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Pregnant lady bag stolen from train in new delhi railway station
चोरों ने एक महिला का ट्रेन से चोरी किया बैग

By

Published : Dec 2, 2019, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी एक ट्रेन से महिला का बैग दिनदहाड़े चोरी हो गया. पीड़ित महिला भोपाल से अंबाला जा रही थी. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि इस बैग में उनके लगभग 100 तोले गहने रखे हुए थे, जिनकी कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा है. पुलिस ने फिलहाल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इस तरह से वारदात करने वाले गैंग को लेकर छानबीन कर रही है.

चोरों ने एक महिला का ट्रेन से चोरी किया बैग
40 लाख से ज्यादा का था सामानजानकारी के अनुसार गरिमा सिंह अंबाला की रहने वाली हैं. वह गर्भवती हैं. महिला रविवार को भोपाल से ट्रेन में सवार होकर अंबाला जा रही थी. दोपहर के समय ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी थी. उसी दौरान किसी ने महिला का ट्रॉली बैग उनकी सीट के पास से चोरी कर लिया. इसमें सोने, चांदी, हीरे और कुंदन के गहने रखे हुए थे, जिनकी कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा है. महिला के अनुसार लगभग 100 तोला गहने इस बैग में रखे हुए थे.
FIR की कॉपी
पुलिस ने चोरी की FIR दर्ज कीमहिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि गहने के अलावा उनके कपड़े दवाइयां एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुए थे. गर्भवती होने के चलते इससे संबंधित उपचार के दस्तावेज भी बैग में ही रखे थे. पुलिस ने फिलहाल इस महिला की शिकायत पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही महिला से यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि वह इतने गहने लेकर क्यों सफर कर रही थीं.CCTV से सुराग तलाशने की कोशिशचोरी के इस मामले में रेलवे पुलिस प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का मानना है कि चोरी करने वाला शख्स पहले भी रेलवे स्टेशन पर सक्रिय रहा होगा. इसे ध्यान में रखते हुए फुटेज को देखा जा रहा है. सुराग मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details