नई दिल्लीःकोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब लोगों का जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं. जो स्थिति की गंभीरता को ना समझते हुए सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली की क्लस्टर बसों को अनलॉक के साथ लोगों की सुविधा के लिए चलाया जा रहा है.
क्लस्टर बसों में मास्क पहनना जरूरी वहीं इन बसों में यात्री कई बार बिना मास्क या अपने मास्क को चेहरे से नीचे कर यात्रा कर रहे हैं. जिसको लेकर कंडक्टर टिकट देने के साथ-साथ यात्रियों को बार-बार यह समझा रहे हैं कि कृपया अपना मास्क पहनकर ही यात्रा करें.
इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही एक क्लस्टर बस में यात्रा की. इस दौरान हमने देखा कि बस में मौजूद कंडक्टर लगातार हर एक यात्री को मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.
जुर्माना लगने की दे रहे जानकारी
कई ऐसे यात्री हैं, जो अपना मास्क अपने चेहरे से नीचे कर बस में सवार हो रहे हैं. ऐसे यात्रियों को बार-बार समझाया जा रहा है कि कृपया आप अपना मास्क सही से पहने अन्यथा आपको 500 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
कंडक्टर किशन प्रताप ने बताया कि लोगों को बार-बार यह समझाना पड़ रहा है कि मास्क पहनें. जबकि लोगों को खुद समझना चाहिए कि जिस प्रकार लगातार दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं. तो मास्क पहनना कितना जरूरी है. डॉक्टर और सरकार भी लगातार यही कह रही है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहन कर ही रहें.
बसों में बरती जा रही सभी सावधानियां
कंडक्टर ने बताया कि मौजूदा समय में 20 यात्रियों के साथ ही बस में यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है. यदि यात्री मास्क नहीं पहने हुए हैं, तो हम उसे बस में सवार होने की इजाजत नहीं दे रहे. इसके अलावा लोगों को टिकट देने के बाद अपने हाथों को अच्छे से सेनेटाइज कर रहे हैं.
कंडक्टर ने बताया कि बस में पूरी तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. बस में सवार यात्री ने बताया कि वह घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकल रहे हैं. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क नजर आता है, तो हम उसे ही समझा रहे हैं.