नई दिल्ली: राजधानी में अगले कुछ दिनों के अंदर मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. बारिश से जहां एक ओर लोगों को राहत मिलती है, वहीं दूसरी ओर दिल्लीवासियों को जलभराव, ट्रैफिक जाम जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बारिश आने के पहले ही नालियों की सफाई, सड़क के गड्ढों का भराव आदि काम पूरे हो जायं तो लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकता है. हालांकि दिल्ली की तीनों नगर निगम और दिल्ली सरकार मॉनसून के मद्देनजर अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर ना सिर्फ तमाम दावे कर रहे हैं, बल्कि एक दूसरे के ऊपर अपनी जिम्मेदारी ना निभाने के आरोप भी लगा रहे हैं.
दिल्ली में मॉनसून को लेकर सड़कों के हालात की बात की जाए तो सिर्फ सेंट्रल दिल्ली लुटियन जोन को छोड़कर कहीं पर भी सड़कों के हालात पूर्णरूप से सही नहीं हैं. दिल्ली के बॉर्डर क्षेत्रों में तो सड़कों के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं. कुछ सड़कों में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि मॉनसून की भारी बरसात के वक्त यह गड्ढे लबालब पानी से भर जाते हैं और सड़क दुर्घटना का कारण बनते है. जो पिछले साल भी थे और इस साल भी हैं.
Delhi Weather Update: आज से दिल्ली में शुरू होगी मानसूनी बारिश! जानें क्या है स्थिति
बादली, बवाना, किराड़ी, नजफगढ़, नरेला जैसी विधानसभाएं, जो दिल्ली के बॉर्डर से लगती हैं. उनके कई इलाकों में कई जगह सड़कों के हालात बद से बदतर हैं. खास तौर पर दिल्ली के गांव देहात के क्षेत्र में सड़कों की स्तिथि सही नहीं है.
हालांकि मॉनसून के मद्देनजर तैयारियों को लेकर तीनों नगर निगम तमाम बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. निगम के अंतर्गत आने वाली छोटी सड़कों का रिपेयर वर्क लगातार करवाया जा रहा है. सड़कों के किनारे आने वाली छोटी-छोटी नालियों की टूटी हुई जालियां भी बदली जा रही है.
मॉनसून की तैयारियों को लेकर नॉर्थ और साउथ एमसीडी का तो यहां तक दावा है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में 90 से 95% तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. निगम अपने अंतर्गत आने वाली सड़कों के हालात लगातार ठीक करवा रही है.