दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में खतरनाक स्थिति की इमारतों की सर्वे रिपोर्ट पर प्रवीण शंकर कपूर ने उठाए सवाल, कहा- MCD ने किया भद्दा मजाक - delhi latest news

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि एमसीडी दिल्लीवालों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. उन्होंने खतरनाक स्थिति की इमारतों की सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाया है

Praveen Shankar Kapoor
Praveen Shankar Kapoor

By

Published : Jul 10, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव की समस्या सामने आ रही है. साथ ही कई जगह बिल्डिंग गिरने की भी घटनाएं भी सामने आई है. इसी बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर दिल्ली बीजेपी ने एमसीडी द्वारा किए गए खतरनाक इमारतों की सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्लीवालों के साथ एमसीडी भद्दा मजाक कर रही है. एमसीडी ने अपने सर्वे में जो रिपोर्ट बनाई है उसमें सिर्फ 57 मकान ही खतरनाक स्थिति में पाए गए हैं. यह बड़ी हैरानी की बात है कि पूरी दिल्ली में इतनी कम संख्या में मकान खतरनाक स्थिति में हैं. यह सर्वे रिपोर्ट गलत है और दिल्ली नगर निगम लोगों को गुमराह कर रही है.

यह भी पढ़ें-अध्यादेश को रद्द अथवा स्टे न करने से केजरीवाल सरकार को सबक लेना चाहिएः BJP

उन्होंने एमसीडी की सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुरानी दिल्ली के दो ही वार्ड में इससे अधिक मकान खराब स्थिति में दिख जाएंगे. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इससे पहले दिल्ली में इमारतें गिरने के अलावा सड़क धंसने जैसी घटनाएं भी सामने आई थी, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार अब फुल एक्शन मोड में है. वहीं दिल्ली में हुए भारी जलजमाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस आदि विपक्षी पार्टियां केजरीवाल सरकार पर हमलावर बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें-Rain In Delhi: दिल्ली में जगह-जगह जलभराव और सड़क धंसी, फोटो में देखिए बारिश से हुई तबाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details