नई दिल्ली: राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव की समस्या सामने आ रही है. साथ ही कई जगह बिल्डिंग गिरने की भी घटनाएं भी सामने आई है. इसी बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर दिल्ली बीजेपी ने एमसीडी द्वारा किए गए खतरनाक इमारतों की सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्लीवालों के साथ एमसीडी भद्दा मजाक कर रही है. एमसीडी ने अपने सर्वे में जो रिपोर्ट बनाई है उसमें सिर्फ 57 मकान ही खतरनाक स्थिति में पाए गए हैं. यह बड़ी हैरानी की बात है कि पूरी दिल्ली में इतनी कम संख्या में मकान खतरनाक स्थिति में हैं. यह सर्वे रिपोर्ट गलत है और दिल्ली नगर निगम लोगों को गुमराह कर रही है.