नई दिल्ली:करीब दो साल के बाद कोरोना काल के प्रतिबंध हटने पर लोगों ने काफी उत्साह के साथ होली मनाई. होली में हुई खरीदारी से दिल्ली सहित देशभर के व्यापारियों में एक नई उमंग और उत्साह जगी है. पिछले साल के मुकाबले इस साल होली के त्योहारी सीजन में देश भर के व्यापार में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है, जिसके कारण देश भर में 20 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का व्यापार हुआ है. इसके साथ चीनी सामान का न केवल व्यापारियों ने बल्कि आम लोगों ने भी पूर्ण बहिष्कार किया है. होली से जुड़े चीनी सामान का देश में आयात लगभग 10 हजार करोड़ का होता है जो इस बार बिल्कुल न के बराबर रहा. वहीं व्यापारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष अप्रैल मई में होने वाली शादियों में भी व्यापार बढ़ेगा.
व्यापारी नेता और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त जताया. उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड से राहत के प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा की सरकार द्वारा कोविड समस्या को बेहतरी से निपटने के कारण ही अब देश भर में कोविड प्रतिबंध समाप्त हुए हैं और व्यापार ने अब रफ़्तार पकड़नी शुरू की है जो देश की अर्थव्यवस्था की लिए एक शुभ संकेत है.
खंडेलवाल ने कहा की इस बार होली की त्योहारी बिक्री में चीन का बने हुए सामान का व्यापारियों एवं ग्राहकों ने बहिष्कार किया और केवल भारत में ही निर्मित हर्बल रंग एवं गुलाल, पिचकारी, ग़ुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, परिधान सहित अन्य सामानों की जमकर बिक्री हुई. वहीं मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम्स, फूल एवं फल, कपड़े, फ़र्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स सहित अन्य अनेकों उत्पादों का बड़ा व्यापार भी हुआ.