नई दिल्ली: नवनिर्मित प्रगति मैदान टनल रविवार को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी. टनल का उद्घाटन 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. टनल की दीवारों पर बने आर्ट की उन्होंने तारीफ की थी और तभी सुझाव दिया था कि एजेंसी चाहे तो रविवार को कुछ घंटे के लिए टनल में वाहनों की आवाजाही बंद कर यहां सिर्फ पैदल यात्रियों को आने की इजाजत दें. ताकि वे टनल में बने आर्ट गैलरी को देख सकें.
प्रधानमंत्री के इस सुझाव पर तामील करते हुए दिल्ली पुलिस ने रविवार को प्रगति मैदान टनल में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि 26 जून को लोगों को अपना वाहन रिंग रोड, मथुरा रोड और भैरो मार्ग की तरफ से लेकर जाना होगा.