दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: आम यात्री और वाहनों के लिए आज रात से बंद हो जाएगा प्रगति मैदान टनल

जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरुवार रात से प्रगति मैदान टनल आम यात्री और वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसको देखते हुए लोगों को परेशानी से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए महीनों से चल रही तैयारियां पूरी हो गई हैं. कई बार रिहर्सल और विभिन्न स्तर के परीक्षण के बाद अब इनकी असली परीक्षा की घड़ी आ गई है. सम्मेलन में आमंत्रित विदेशी मेहमानों का दिल्ली आगमन शुरू हो गया है. इसलिए अब दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अधिक सतर्क और एक्टिव हो गई हैं. मुख्य कार्यक्रम प्रगति में है इसलिए गुरुवार रात से प्रगति मैदान टनल को आम यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'G-20 Summit के दौरान सुबह 4 बजे से शुरू हो मेट्रो का परिचालन', DMRC को दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने लिखी चिट्ठी

प्रगति मैदान टनल मथुरा रोड से लेकर इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट और आईटीओ की ओर जाने वाले मार्गों को कनेक्ट करती है. इसलिए इन मार्गों पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यातायात पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में इन मार्गों से बचने की सलाह दी है.

दरअसल, प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई देशों को प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कई रास्ते बंद किए गए हैं. लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज रात से प्रगति मैदान टनल को आम यात्रियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसका कारण यह है कि चैनल की सुरक्षा जांच की जा सके.

इन रास्तों पर भी जाने से बचें

8, 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके को 8 सितंबर शाम 5 बजे से लेकर 10 सितंबर को रात 12 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र- I घोषित किया गया है. इस दौरान रिंग रोड के अंदर के इलाकों में सिर्फ स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों के वाहनों जाने की इजाजत दी जाएगी.

यहां आने जाने वालों को यात्रा से संबंधित टिकट या अन्य दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे. यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि इन इलाकों में आने के लिए लोग अपने वाहनों की बजाय दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करें तो बार-बार जांच की समस्या से काफी हद तक राहत मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: G 20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन पर बंद रहेंगे दिल्ली के सभी केंद्रीय कार्यालय

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: प्रगति मैदान में लगेगा क्राफ्ट बाजार, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित



ABOUT THE AUTHOR

...view details