नई दिल्लीःपूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली मुश्किलों पर फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिल्ली के आईटीओ के आसपास रोहन जेटली के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा गया है कि यौन शोषण के आरोपी को क्रिकेट बोर्ड चलाने का कोई अधिकार नहीं है. यह पोस्टर देर रात लगाए गए हैं. ITO के आसपास के कई जगहों पर इस प्रकार के पोस्टर देखे जा रहे हैं. वहीं, इस संबंध में ETV Bharat ने जेटली से मैसेज के माध्यम से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
बता दें, रोहन जेटली पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस संबंध में बीसीसीआई के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी. यह मामला इसी साल फरवरी महीने का है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि रोहन जेटली ने उसके साथ एक होटल में यौन शोषण किया था. इतना ही नहीं, पीड़िता का जिस कमरे में यौन शोषण किया गया था, उस कमरे का किराया डीडीसीए के फंड्स से दिया गया था.