नई दिल्ली:राजधानी में एक बार फिर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. यह होर्डिंग पोस्टर आईटीओ चौराहे के आसपास के इलाकों में लगाए गए हैं. कहा जा रहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए हैं, जिसपर 'वी मिस यू मनीष जी' लिखा हुआ है. शायद इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया को याद कर रही है. इन पोस्टर्स को मंगलवार देर रात लगाया गया.
पहले भी लग चुके हैं पोस्टर:हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. इससे पहले भी कई बार कभी ऑटो पर, तो कभी क्षेत्रों में मनीष सिसोदिया के पोस्टर देखने को मिले हैं. दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हुआ है, जिसका पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. लेकिन मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं, जिसके पक्ष में पार्टी लगातार समर्थन जुटा रही है. इस पोस्टर के जरिए भी पार्टी शायद मनीष सिसोदिया के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.