नई दिल्ली:केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टीदिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुंकार भरने जा रही है. केजरीवाल की महारैली से ठीक पहले बीजेपी ने पोस्टर के जरिए दिल्ली सरकार पर वार किया है. रातों रात दर्जनों पोस्टर राजधानी के सड़कों पर लगाए गए हैं. बीजेपी की तरफ से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें केजरीवाल के बगले की तस्वीरों के साथ कई तीखे सवाल पूछे गए हैं.
बीजेपी के पोस्टर:बीजेपी ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं. पोस्टरों पर लिखा है कि केजरीवाल जी हमें 45 करोड़ वाला आपका राज महल देखना है. ये पोस्टर शनिवार देर रात लगाए गए हैं. पोस्टरों के ऊपर अलग-अलग स्लोगन लिखा हुआ है. यह पोस्टर दिल्ली के रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, रामलीला मैदान के आसपास, आईटीओ की तरफ आने जाने वाली सड़कों पर लगाया गया है.
दिल्ली भाजपा ने पोस्टर के माध्यम से सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है. अलग-अलग होर्डिंग्स पर केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर खर्च हुए 45 करोड़ रूपए का जवाब मांगा गया है. बीजेपी का कहना है कि 45 करोड़ के अपने शीश महल पार्क पर केजरीवाल चुप क्यों हैं?
बीजेपी ने महारैली को बताया नौटंकी:भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था और कहा था कि केजरीवाल की जो रैली हो रही है वह नौटंकी है. दिल्ली की जनता जाग चुकी है. दिल्ली के लोग यहां पर नहीं पहुंचने वाले हैं. पंजाब से लोगों को इस रैली में बुलाया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों पर भी इस रैली में जाने के लिए प्रेशर किया जा रहा है.