दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Ki MahaRally: महारैली से पहले छिड़ा पोस्टर वार, BJP ने मांगा केजरीवाल से 45 करोड़ के शीश महल पर जवाब - Delhi ordinance News

आम आदमी पार्टी की रविवार को होने वाली महारैली से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 45 करोड़ के शीश महल को लेकर राजधानी में अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. उनमें केजरीवाल के बगले को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं.

महारैली से पहले छिड़ा पोस्टर वार
महारैली से पहले छिड़ा पोस्टर वार

By

Published : Jun 11, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 3:22 PM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टीदिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुंकार भरने जा रही है. केजरीवाल की महारैली से ठीक पहले बीजेपी ने पोस्टर के जरिए दिल्ली सरकार पर वार किया है. रातों रात दर्जनों पोस्टर राजधानी के सड़कों पर लगाए गए हैं. बीजेपी की तरफ से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें केजरीवाल के बगले की तस्वीरों के साथ कई तीखे सवाल पूछे गए हैं.

बीजेपी के पोस्टर:बीजेपी ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं. पोस्टरों पर लिखा है कि केजरीवाल जी हमें 45 करोड़ वाला आपका राज महल देखना है. ये पोस्टर शनिवार देर रात लगाए गए हैं. पोस्टरों के ऊपर अलग-अलग स्लोगन लिखा हुआ है. यह पोस्टर दिल्ली के रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, रामलीला मैदान के आसपास, आईटीओ की तरफ आने जाने वाली सड़कों पर लगाया गया है.

दिल्ली भाजपा ने पोस्टर के माध्यम से सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है. अलग-अलग होर्डिंग्स पर केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर खर्च हुए 45 करोड़ रूपए का जवाब मांगा गया है. बीजेपी का कहना है कि 45 करोड़ के अपने शीश महल पार्क पर केजरीवाल चुप क्यों हैं?

बीजेपी ने महारैली को बताया नौटंकी:भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था और कहा था कि केजरीवाल की जो रैली हो रही है वह नौटंकी है. दिल्ली की जनता जाग चुकी है. दिल्ली के लोग यहां पर नहीं पहुंचने वाले हैं. पंजाब से लोगों को इस रैली में बुलाया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों पर भी इस रैली में जाने के लिए प्रेशर किया जा रहा है.

केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में महारैली कर रही है. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से महारैली में शामिल होने की खास अपील की है. उनका कहना है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए महारैली में शामिल होना जरूरी है. केजरीवाल आज इस रैली को संबोधित करेंगे और इस दौरान वह मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ हुंकार भरेंगे.

ये भी पढ़ें:Delhi BJP Targets AAP Maharally: आम आदमी पार्टी की महारैली को लेकर दिल्ली बीजेपी ने साधा निशाना, माहौल गरम

क्या है पूरा मामला:दिल्ली में "पावर" किसके हाथ में होगी इस बात को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी जंग चल रही है. गौरतलब है कि "पावर" की इस लड़ाई का मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया था. कोर्ट ने मामले में पावर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कोजरीवाल के हाथ में दे दी. केंद्र सरकार ने रातों रात 11 मई को इस आदेश के खिलाफ अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया. फिर से पावर एलजी के हाथों में दे दिया. साफ शब्दों में कहें तो "पावर" यानि इस अध्यादेश के तहत दिल्ली अधिकारियों की ट्रांसफ़र और पोस्टिंग से जुड़ा फैसला लेने का अधिकार एलजी को दे दिया गया है. इस बात पर आम आदमी पार्टी बौखला गई और केजरीवाल ने इसके केंद्र के अध्यादेश के विरुद्ध महारैली की घोषणा कर दी थी.

ये भी पढ़ें:AAP Rally: आज इन मार्गों पर जाने से बचें, रामलीला मैदान में 'आप' की महारैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

Last Updated : Jun 11, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details