नई दिल्लीःदिल्ली के औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है. एनडीएमसी ने बोर्ड पर पुराने स्टीकर को हटाकर नया स्टीकर लगा दिया है. एनडीएमसी के अधिकारियों की देखरेख में गुरुवार को कर्मचारियों ने औरंगजेब लेन के स्टीकर को हटाया और उस बोर्ड पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन का स्टीकर लगा दिया. अब यह सड़क डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन के नाम से जानी जाएगी.
कुछ दिनों पहले ही एनडीएमसी ने औरंगजेब लेन का नाम बदलने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके बाद एनडीएमसी के कर्मचारियों ने इस नए बोर्ड को लगा दिया है. एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था. अब औरंगजेब लेन का नाम भी बदल दिया गया है. औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है. एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत 'औरंगजेब लेन' का नाम बदलकर 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन' करने पर विचार करने के लिए एक प्रस्ताव रखा गया था, जिसे मंजूरी दे दी गई.