दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: कब्र से निकालकर महिला का किया जा रहा पोस्टमार्टम, जानें क्या है मामला? - शव को कब्र से निकालकर दोबारा से पोस्टमार्टम

ग्रेटर नोएडा में एक महिला के शव को कब्र से निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इस मामले में बुलंदशहर में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है. मृतका के परिजनों ने महिला का पोस्टमार्टम नहीं कराया था, जिसके बाद महिला के शव को कब्र से निकालकर दोबारा से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 8:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर में कब्रिस्तान से एक महिला के शव को निकालकर जेवर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में बुलंदशहर में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है. थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी के आदेश पर महिला के शव को कब्र से निकालकर दोबारा से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण के सम्बन्ध में मोहल्ला सराय नयन निवासी सद्दाम खान ने अपनी बहन करिश्मा उर्फ फरहा की शादी बुलंदशहर निवासी शान मोहम्मद उर्फ शानू के साथ की थी. करिश्मा उर्फ फरहा की मृत्यु 28 अप्रैल 2023 को इलाज के दौरान जनपद बुलन्दशहर में हो गई थी. जिस पर मृतका के भाई सद्दाम ने अपनी बहन करिश्मा के ससुरवालों के विरुद्ध थाना अहमदगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. मृतका के भाई ने बहन की मौत के दौरान उस समय अपनी बहन करिश्मा का पोस्टमार्टम नहीं कराया था और करिश्मा के शव को लाकर अपने निवास स्थान जेवर में दफना दिया था.

इसे भी पढ़ें:Shocking: कामवाली की शर्मनाक हरकत! बाल्टी में किया पेशाब, फिर उसी पानी से लगा दिया पोछा, देखें वीडियो

गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि अब मृतका के भाई ने करिश्मा उर्फ फरहा का पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जाहिर की है. जिस पर जिला अधिकारी बुलंदशहर और जिला मजिस्ट्रेट, गौतमबुद्धनगर के आदेश के अनुपालन में मृतका करिश्मा उर्फ फरहा के शव को कब्र से निकालकर नियमानुसार पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. वहीं आप को बता दें कि स्वास्थ्य विभाग तीन डाक्टरों का पैनल बना कर पोस्टमार्टम करा रहा है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Accident: शॉर्टकट के चक्कर में दिल्ली में रोज रेलवे ट्रैक पर जा रही तीन जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details