नई दिल्ली :दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस बार एमसीडी चुनाव में उतरे 1349 उम्मीदवार में से 784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. बीजेपी के स्टार प्रचारक दिल्ली सांसदों की परफॉर्मेंस सवालों के घेरे में है. गौतम गंभीर और मनोज तिवारी को छोड़ दिया जाए तो किसी भी सांसद का परफॉर्मेंस अपने क्षेत्र में संतोषजनक नही है. वहीं, आप के बड़े चेहरे मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन,कैलाश गहलोत, गोपाल राय, आतिशी के क्षेत्रों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.जो आप के लिए चिंता का विषय है. आप को 134 सीटों के साथ बहुमत मिला, वहीं बीजेपी 104 सीटों के साथ दूसरे नंबर रही, जबकि कांग्रेस 9 सीट ओर 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रही.
एमसीडी के चुनाव में इस बार सभी की नजरें बीजेपी और आप के बीच में होने वाले मुकाबले पर थी. दिल्ली में जहां सात सांसद बीजेपी के है. वहीं विधानसभा में 70 में से 62 विधायक आप के हैं. स्टार प्रचारकों के तौर पर बीजेपी के दिल्ली से सातों सांसदों ने दमखम से प्रचार किया था. उम्मीदवारों के लिए डोर टू डोर कैंपेन करने के साथ वोट भी मांगे थे. बीजेपी के सातों सांसद के लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो सबसे अच्छा रिजल्ट बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर का रहा है.
बीजेपी सांसदों कापरफॉर्मेंस
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 36 वार्ड आते हैं. इसमें से बीजेपी को 22, आप को 11 और 3 वार्ड में कांग्रेस को जीत मिली है. मनोज तिवारी के क्षेत्र में 41 वार्ड पड़ते हैं. जिसमें से बीजेपी 21,आप 15 और कांग्रेस 4 वार्ड में जीती है. जबकि एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. चांदनी चौक से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन के लोकसभा क्षेत्र में 30 वार्ड आते है. जिनमें 16 बीजेपी ओर 14 में आप को जीत मिली है. बीजेपी के सांसदों में इस बार के एमसीडी चुनाव के अंदर सबसे खराब परफॉर्मेंस केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की रहा है. जिनके क्षेत्र में आने वाले 25 वार्ड में से बीजेपी को 5 और 20 में आप जीती हैं. दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी के क्षेत्र में 37 वार्ड आते है. जिनमें बीजेपी 13, आप 23 और 1 सीट कांग्रेस जीती है. हंसराज हंस के लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी 14, आप 27 कांग्रेस- 1 और 1 निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा के क्षेत्र में 38 वार्डों में से 13 में ही बीजेपी जीत पाई. जबकि 24 में आम आदमी पार्टी और एक में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली.
आप के विधायकों का परफॉर्मेंस
एमसीडी चुनाव में इस बार आप के विधायकों का परफॉर्मेंस भी काफी खराब रहा है. दिल्ली सरकार के मंत्रियों की बात करें तो सत्येंद्र जैन जो जेल में बंद हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में 3 वार्ड में आप को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं कैलाश गहलोत जो परिवहन मंत्री है. उनके क्षेत्र में 4 वार्ड में से 3 वार्ड मे बीजेपी ओर एक वार्ड में निर्दलीय को जीत मिली है.