दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण के स्तर में लगातार जारी है गिरावट, 207 दर्ज हुआ दिल्ली का AQI - दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति

रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली. सुबह 9 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 207 दर्ज किया गया. जो पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ा कम है. दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक जहांगीरपुरी और वजीरपुर का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 302 और 247 दर्ज किया गया.

Pollution levels fall in Delhi
दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट

By

Published : Feb 7, 2021, 11:43 AM IST

नई दिल्ली :प्रदूषण नियंत्रण समिति से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा की गति सामान्य से तेज है. जिस कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में अब धुंध की मात्रा में भी कमी आई है, जिससे प्रदूषण के ग्राफ में गिरावट आ रही है.

प्रदूषण की स्थिति


ये भी पढ़ें:-आप ने उपचुनावों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

कुछ दिनों पहले तक राजधानी दिल्ली में धुंध की मात्रा ज्यादा होती थी, जिससे प्रदूषण के कण धुंध में मिलकर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहे थे.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • शादीपुर 132
  • आईटीओ 245
  • सीरीफोर्ट 232
  • आरके पुरम 236
  • आया नगर 153
  • लोधी रोड 126
  • नॉर्थ कैंपस 212
  • मथुरा रोड 210
  • एयरपोर्ट 67
  • नजफगढ़ 220
  • विवेक विहार 252
  • रोहिणी 242

ABOUT THE AUTHOR

...view details