दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार चौथे दिन गिरावट, दो दिन और राहत के आसार - प्रदूषण के स्तर में गिरावट

राजधानी दिल्ली में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. अगले दो दिन दिल्ली में वर्षा के अनुमान है, इससे दिल्ली में लोगों प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से लगातार प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली समेत एसीआर व देश के अन्य राज्यों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है. अगले दो दिन दिल्ली में वर्षा के अनुमान है, इससे दिल्ली में लोगों प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी.

शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 76 दर्ज किया गया था. रविवार सुबह 63 दर्ज किया गया. सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 60 रहा. सोमवार को भी दिल्ली में बारिश के आसार हैं. अगर बारिश होगी तो दिल्ली में हो रहा प्रदूषण फिर धुल जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी. सोमवार को दिल्ली के वजीरपुर को छोड़कर सभी इलाकों में एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया, यह संतोषजनक स्थिति मानी जाती है. सोमवार को वजीरपुर का एक्यूआई 155 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को 106 दर्ज किया गया था. दिल्ली में इकलौता यही इलाका है जहां पिछले 24 घंटे में 49 अंक प्रदूषण बढ़ा. यहां पर वाहनों के दबाव व अन्य कारणों से प्रदूषण बढ़ा है.

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम थी. इस दौरान वर्ष भी हुई थी, जिससे प्रदूषण धुल गया था. अब वर्षा से लोगों को फिर राहत मिली है. जी-20 से पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच में रहता था. कुछ स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच में रहता था. दिल्ली में सोमवार को भी वर्षा हो सकती है. यहां अगले दो दिन बारिश के अनुमान है.

इन इलाकों में एक्यूआई 50 से भी नीचे : दिल्ली में कुल 35 स्थानों पर हवा की गुणवत्ता को नापा जाता है. सोमवार को दिल्ली के 14 स्थानों का एक्यूआई 50 से कम था. इनमें डीटीयू दिल्ली, श्रीफोर्ट, मंदिर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज, नजफगढ़, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, श्री अरविंदो मार्ग, पूसा दिल्ली, आनंद विहार और दिलशाद गार्डन है. वहीं, शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76, रविवार को 63, सोमवार को 60 रहा.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तीन दिन का एक्यूआई:

स्थान शनिवार रविवार सोमवार
अलीपुर 65 61 60
शादीपुर 78 189 64
डीटीयू 59 46 44
आरके पुरम 102 86 77
पंजाबी बाग 104 75 85
आईटीओ 70 56 52
रोहिणी 64 55 55
वजीरपुर 130 106 155
बवाना 81 59 64
पूसा 68 43 34
आनंद विहार 85 60 50


दिल्ली में कब-कब काम हुआ प्रदूषण :

तारिख एक्यूआई
10 अक्टूबर 2022 44
1 अगस्त 2023 92
18 अगस्त 2023 153
27 अगस्त 2023 186
10 सितंबर 2023 45
11 सितंबर 2023 45
16 सितंबर 2023 76
17 सितंबर 2023 63
18 सितंबर 2023 60


ये भी पढ़ें :Delhi pollution: छह राज्यों में पराली जलाने की सेटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए इस बार अक्टूबर में ही लागू होगा ग्रैप, जानें क्या है प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details