नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से लगातार प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली समेत एसीआर व देश के अन्य राज्यों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है. अगले दो दिन दिल्ली में वर्षा के अनुमान है, इससे दिल्ली में लोगों प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी.
शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 76 दर्ज किया गया था. रविवार सुबह 63 दर्ज किया गया. सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 60 रहा. सोमवार को भी दिल्ली में बारिश के आसार हैं. अगर बारिश होगी तो दिल्ली में हो रहा प्रदूषण फिर धुल जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी. सोमवार को दिल्ली के वजीरपुर को छोड़कर सभी इलाकों में एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया, यह संतोषजनक स्थिति मानी जाती है. सोमवार को वजीरपुर का एक्यूआई 155 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को 106 दर्ज किया गया था. दिल्ली में इकलौता यही इलाका है जहां पिछले 24 घंटे में 49 अंक प्रदूषण बढ़ा. यहां पर वाहनों के दबाव व अन्य कारणों से प्रदूषण बढ़ा है.
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम थी. इस दौरान वर्ष भी हुई थी, जिससे प्रदूषण धुल गया था. अब वर्षा से लोगों को फिर राहत मिली है. जी-20 से पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच में रहता था. कुछ स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच में रहता था. दिल्ली में सोमवार को भी वर्षा हो सकती है. यहां अगले दो दिन बारिश के अनुमान है.
इन इलाकों में एक्यूआई 50 से भी नीचे : दिल्ली में कुल 35 स्थानों पर हवा की गुणवत्ता को नापा जाता है. सोमवार को दिल्ली के 14 स्थानों का एक्यूआई 50 से कम था. इनमें डीटीयू दिल्ली, श्रीफोर्ट, मंदिर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज, नजफगढ़, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, श्री अरविंदो मार्ग, पूसा दिल्ली, आनंद विहार और दिलशाद गार्डन है. वहीं, शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76, रविवार को 63, सोमवार को 60 रहा.