दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर, AQI पहुंचा 341 के पार - air quality index

आज दिल्ली का बवाना दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है जहां का एयर इंडेक्स 341 दर्ज किया गया. दिवाली के आसपास दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण

By

Published : Oct 18, 2019, 1:32 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिवाली के आसपास दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. आज दिल्ली का बवाना दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है जहां का एयर इंडेक्स 341 दर्ज किया गया.

दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण

दरअसल इस साल तमाम सिविक एजेंसी और सरकारों ने ये दावा किया था कि दिल्ली मे प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. लेकिन इसका असर कहीं देखने को नहीं मिल रहा. 11 अक्टूबर से ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा था और दिन प्रतिदिन इसमें वृद्धि होती जा रही है. शुक्रवार को बाहरी दिल्ली के बवाना का एयर इंडेक्स 341 दर्ज किया गया तो वही द्वारका सेक्टर 8 का 316.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM2.5):

  • बवाना- 341
  • अलीपुर- 294
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी- 312
  • द्वारका सेक्टर 8- 316
  • जहांगीरपुरी- 291
  • नरेला- 310
  • वजीरपुर- 312
  • मुंडका- 281

ABOUT THE AUTHOR

...view details