नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के जहर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को दिल्ली और दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अनलॉक के साथ ही राजधानी दिल्ली के सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
इसके साथ ही अब सभी कल कारखाने भी अपनी पूरी क्षमता से चल रहे हैं जो प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश का ना होना भी प्रदूषण बढ़ने का एक मुख्य कारण है क्योंकि बारिश होने के बाद आमतौर पर प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ जाते हैं.
एक नजर दिल्ली प्रदूषण स्तर पर
आनंद विहार: 282
अलीपुरछ: 223
अशोक विहार: 280
बवाना: 239
चांदनी चौक: 221
द्वारका: 213
आईटीओ: 218
मुंडका: 148
गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 234 है. हालांकि मौजूदा समय में गाजियाबाद का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.
एक नजर दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर
गाजियाबाद:234
दिल्ली: 185
ग्रेटर नोएडा: 191
नोएडा: 218
गुरुग्राम: 181
गाजियाबाद के संजय नगर इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. संजय नगर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 258 दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर
इंदिरापुरम: 204
वसुन्धरा: 231
संजय नगर: 258
लोनी: 241
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
पढ़ें-बालाजी श्रीवास्तव होंगे नए पुलिस कमिश्नर, बुधवार को संभालेंगे पदभार