दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली NCR में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 350 के पार पहुंचा AQI - दिल्ली एनसीआर एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर 350 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 352 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक मुंडका और आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 434 और 421 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है .

Pollution level started increasing in Delhi NCR
दिल्ली में प्रदूषण

By

Published : Feb 2, 2021, 10:59 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.


क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)

  • डीटीयू 406
  • आईटीओ 410
  • जहांगीरपुरी 426
  • लोधी रोड 266
  • मंदिर मार्ग 322
  • मुंडका 434
  • द्वारका 379
  • नजफगढ़ 283
  • नरेला 402
  • रोहिणी 385

ये भी पढ़ें:-चौथे हफ्ते भी 'क्लीन' दिल्ली की डेंगू-मलेरिया रिपोर्ट, नहीं दर्ज हुआ कोई नया मामला

इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details