नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर घटने लगा है. आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 230 के करीब दर्ज किया गया. जो पिछले कई दिनों के मुकाबले काफी कम है. अगर बात दिल्ली के अन्य इलाकों की करें तो पिछले कई दिनों से दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार का भी एयर इंडेक्स 224 दर्ज किया गया.
दिल्ली NCR में घटा प्रदूषण का स्तर, आगे मिल सकती है राहत - दिल्ली NCR में घटा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली NCR में आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 230 के करीब दर्ज किया गया. जो पिछले कई दिनों के मुकाबले काफी कम है.
'आने वाले दिनों में होगी प्रदूषण स्तर में गिरावट'
प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है. जिसका असर दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है. आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में और गिरावट देखने को मिलेगी.
वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी हवाओं की गति सामान्य है. आने वाले कुछ दिनों में इनमें तेजी दिखेगी जिसके बाद प्रदूषण का स्तर और घटेगा.
- क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:
- आनंद विहार 224
- अशोक विहार 237
- मथुरा रोड 193
- बुराड़ी क्रॉसिंग 184
- द्वारका सेक्टर 8 224
- आईटीओ 221
- मुंडका 240
- पटपड़गंज 196
- रोहिणी 259
- सीरीफोर्ट 211
- सोनिया विहार 223
- आरके पुरम 177