दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में घटा प्रदूषण का स्तर, बारिश से राहत - दिल्ली मौसम

दिल्ली एनसीआर में गिरते प्रदूषण के स्तर के संबंध में प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में जमे प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिस कारण दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है.

delhi pollution, delhi weather
दिल्ली पॉल्यूशन

By

Published : Dec 14, 2019, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: एक लंबे अंतराल के बाद दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 180 दर्ज किया गया. जो खराब की श्रेणी में तो आता है. लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले इसकी तुलना करें तो इसे अच्छा माना जाएगा.

दिल्ली एनसीआर में घटा प्रदूषण का स्तर

बदलते मौसम से आया बदलाव
दिल्ली एनसीआर में गिरते प्रदूषण के स्तर के संबंध में प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में जमे प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिस कारण दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में हवा की गति में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसका साफ असर दिल्ली एनसीआर के घटते प्रदूषण के स्तर से देखा जा सकता है.

प्रदूषण के स्तर में आएगी अभी और कमी
प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों का ये भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को मिल सकती है. क्योंकि दिल्ली में मौसम इन दिनों खुशगवार बना हुआ है और हवा की गति भी सामान्य से तेज है.


क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :

क्षेत्र

AQI

अशोक विहार 233
बवाना 208
मथुरा रोड 147
डीटीयू 229
द्वारका सेक्टर- 8 200
दिलशाद गार्डन 122
आईटीओ 173
जहांगीरपुरी 241
मुंडका 209
नजफगढ़ 149
नरेला 162
ओखला 206
पटपड़गंज 151
पूसा 203
आया नगर 124

ABOUT THE AUTHOR

...view details