नई दिल्ली: एक लंबे अंतराल के बाद दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 180 दर्ज किया गया. जो खराब की श्रेणी में तो आता है. लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले इसकी तुलना करें तो इसे अच्छा माना जाएगा.
बदलते मौसम से आया बदलाव
दिल्ली एनसीआर में गिरते प्रदूषण के स्तर के संबंध में प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में जमे प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिस कारण दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में हवा की गति में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसका साफ असर दिल्ली एनसीआर के घटते प्रदूषण के स्तर से देखा जा सकता है.