नई दिल्ली: राजधानी में तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है, प्रदूषण कंट्रोल का कोई भी रास्ता सफल होता अब तक नहीं दिखा है. हर दिन सरकार अलग अलग तकनीक से प्रदूषण को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन फिलहाल किसी भी कदम से प्रदूषण में कमी नहीं आई है.
दिल्ली में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर ऑड-ईवन होगा लागू
प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने का भी फैसला लिया है. बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर माहौल चिंताजनक बना हुआ है. EPCA के अध्यक्ष भूरेलाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बताया कि हम उस हर चीज का स्वागत करते हैं जिससे दिल्ली में प्रदूषण कम हो. पीएम 2.5 का स्तर 350 के पार दिल्ली में पहुंच चुका है और वहीं ITO पर वायु प्रदूषण सूचकांक 305 तक पहुंच गया है.
खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
अगर हम pm10 की बात करें तो pm10 का स्तर और भी ज्यादा खतरनाक लेवल 369 तक पहुंच चुका है. लगातार दिल्ली में जिस तरीके से प्रदूषण अपने नए स्तर पर पहुंच रहा है ये बेहद चिंता का विषय है. इसके साथ ही साथ केजरीवाल सरकार ने नवंबर महीने में ऑड इवन लागू करने की भी योजना बनाई है और इसके साथ ही साथ लोगों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
वहीं एम्स के प्रोफेसर डॉ. करण मदान ने बताया कि दिल्ली में जिस तरीके से प्रदूषण बढ़ रहा है ये बेहद चिंता का विषय है और आम लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो उनको आंखों में जलन होती है और नाको में भी अलग तरीके से बदबू आने लगती है. इसके लिए सरकार हर एक तरीके से काम कर रही है लेकिन पॉपुलेशन ज्यादा होने की वजह से प्रदूषण हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.