दिल्ली

delhi

जारी है दिल्ली में प्रदूषण का कहर, फिलहाल राहत के आसार नहीं

By

Published : Dec 26, 2019, 11:03 AM IST

दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 दर्ज किया गया. जो गंभीर की श्रेणी में आता है.

pollution level increases in delhi
दिल्ली में प्रदूषण

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 323 दर्ज किया गया जो गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के कई अन्य इलाके ऐसे भी हैं. जहां प्रदूषण का स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच गया है.

दिल्ली में प्रदूषण

जारी रहेगा प्रदूषण का कहर
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि इन दिनों दिल्ली में हवा की गति सामान्य है जिस कारण हवा में धूल के कण जमने लगे हैं.

जिससे दिल्ली की आबोहवा प्रदूषित होती जा रही है. साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में व्यापक स्तर पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गए हैं. जिस से निकलने वाले धूल के कण दिल्ली के वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति:

  • आनंद विहार 345
  • अशोक विहार 336
  • बवाना 336
  • मथुरा रोड 321
  • डीटीयू 331
  • द्वारका सेक्टर 8 349
  • एयरपोर्ट 328
  • दिलशाद गार्डन 323
  • आईटीओ 326
  • जहांगीरपुरी 393
  • जेएलएन स्टेडियम 342
  • लोधी रोड 319
  • मंदिर मार्ग 316
  • नेहरू नगर 383
  • ओखला 354

ABOUT THE AUTHOR

...view details