नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 323 दर्ज किया गया जो गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के कई अन्य इलाके ऐसे भी हैं. जहां प्रदूषण का स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच गया है.
जारी रहेगा प्रदूषण का कहर
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि इन दिनों दिल्ली में हवा की गति सामान्य है जिस कारण हवा में धूल के कण जमने लगे हैं.