दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की हवा फिर हुई 'खतरनाक', फिलहाल राहत के आसार नहीं - etv bharat

दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 दर्ज किया गया. जो गंभीर की श्रेणी में आता है. साथ ही दिल्ली के कई अन्य ऐसे भी इलाके हैं जहां प्रदूषण का आंकड़ा 400 को पार कर चुका है.

pollution level increases in delhi ncr
दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत नहीं

By

Published : Dec 25, 2019, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. इन दिनों दिल्ली में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.

दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत नहीं

साथ ही दिल्ली के कई इलाके में निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गए हैं. वहां से निकलने वाले धूल के कण प्रदूषण की मात्रा में इजाफा कर रहे हैं.

अलाव जलाने से बढ़ा प्रदूषण
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कई जगह अलाव जलने शुरू हो गए हैं. यहां से निकलने वाले धुएं से भी प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:

  • आनंद विहार 423
  • अशोक विहार 390
  • बवाना 366
  • मथुरा रोड 361
  • डीटीयू 382
  • द्वारका सेक्टर 8 413
  • दिलशाद गार्डन 393
  • आईटीओ 365
  • जहांगीरपुरी 414
  • लोधी रोड 336
  • मंदिर मार्ग 371
  • मुंडका 401
  • नेहरू नगर 426
  • ओखला 421

ABOUT THE AUTHOR

...view details