नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)
- डीटीयू 411
- आईटीओ 358
- जहांगीरपुरी 424
- लोधी रोड 319
- मंदिर मार्ग 354
- मुंडका 384
- द्वारका 377
- नजफगढ़ 302
- नरेला 401
- रोहिणी 403