मौसम खिलने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम खिलने के बावजूद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 दर्ज किया गया. जो गंभीर की श्रेणी में आता है.
- अधिकारियों का यह भी कहना है कि भले ही कहने के लिए दिल्ली में 15 मार्च तक ग्रेप कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के कई इलाकों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं. इससे निकलने वाले धूल के कण भी प्रदूषण बढ़ाने में सहायक है.
क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े (PM 2.5)
- आनंद विहार- 280
- अलीपुर- 288
- बवाना- 334
- मथुरा रोड- 260
- डीटीयू- 338
- द्वारका- 346
- दिलशाद गार्डन- 231
- आईटीओ- 243
- जहांगीरपुरी- 328
- मुंडका- 307
- नजफगढ़- 320
- नेहरू नगर- 300
- ओखला- 298
- पूसा- 293
- रोहिणी- 330