दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम खिलने के साथ ही दिल्ली-NCR में कम हुआ प्रदूषण - delhi pollution news update

राजधानी और उससे सटे क्षेत्रों में अब मौसम साफ होने लगा है. दरअसल प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. कई इलाकों का एयर इंडेक्स 250 के करीब दर्ज किया गया.

दिल्ली-NCR में कम हुआ प्रदूषण

By

Published : Nov 19, 2019, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम खिलने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. आज दिल्ली समेत दिल्ली के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार गिर रहा है और कई इलाकों का एयर इंडेक्स 250 के करीब दर्ज किया गया.

आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से आसमान साफ है और मध्यम गति से हवा चल रही है. जिस कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गिर रहा है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 212 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है. लेकिन अगर इसकी तुलना पिछले कुछ दिनों से करें तो इसे अच्छा माना जाएगा.

वहीं गिरते प्रदूषण के स्तर के संबंध में केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण का ग्राफ और गिरेगा क्योंकि पंजाब-हरियाणा समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है. साथ ही साथ हवा की गति बढ़ने से भी प्रदूषण का स्तर गिर रहा है.

क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :

  • आनंद विहार- 252
  • अशोक विहार- 233
  • आया नगर- 104
  • बुराड़ी क्रॉसिंग- 210
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी- 266
  • मंदिर मार्ग- 231
  • नरेला- 252
  • नॉर्थ कैंपस- 189
  • रोहिणी- 262
  • सोनिया विहार- 219

ABOUT THE AUTHOR

...view details