नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में तमाम कवायदों के बावजूद प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील होती नजर आ रही है. हर तरफ प्रदूषण की चादर बिछी रहती है. गुरुवार सुबह से ही दिल्ली में धुंध छाई हुई है. सुबह से दिल्ली का प्रदूषण का लेवल 349 था. दोपहर होने के बाद दिल्ली में प्रदूषण का लेवल 378 हो गया. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 350 के पार है, जबकि कई इलाके ऐसे हैं जहां एक्यूआई लेवल 450 के आसपास पहुंच गया है.
लगातार छठे दिन हवा खराब: दिल्ली में वायु की गुणवत्ता लगातार पांच दिनों से 'बहुत खराब' बनी हुई है. दिल्ली में छठवें दिन दिल्ली की हवा पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को एक्यूआई लेवल 378 पार कर गया है. बुधवार को भी प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार सुबह 10 बजे 372 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक था. पिछले 24 घंटे का औसत AQI मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 था.