दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कम हो रहा प्रदूषण, जल्द ही हट सकती हैं ग्रैप-3 की पाबंदियां - Pollution is decreasing in Delhi

Pollution is decreasing in Delhi: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिन से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ गई है. जिसको देखते हुए जल्द ही ग्रैप-3 की पाबंदियों को हटाया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 6:33 AM IST

नई दिल्लीःबीती 14 जनवरी को अचानक दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने तत्काल प्रभाव के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण यानी ग्रैप-3 लागू कर दिया. इसके अगले दिन से ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 से नीचे आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो मंगलवार शाम चार बजे दिल्ली का एक्यूआई 371 दर्ज किया गया.

इससे पहले एक्यूआई 359 दर्ज किया गया था. 14 जनवरी को एक्यूआई 457 तक पहुंच गया था. तब सीएक्यूएम ने ग्रैप 3 लागू कर दिया था. उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर में गिरावट को देखते हुए जल्द ही ग्रैप 3 को हटाया जा सकता है. दरअसल एक्यूआई 401 से 450 तक रहने पर ग्रैप – 3 लागू करने का प्रावधान है. लेकिन 15 जनवरी से ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ गई. एक्यूआई 301 से 400 तक होने पर ग्रैप-2 लागू करने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ Grap-3, जानें क्या हुआ बंद और किसे मिली छूट

ग्रैप- 3 के तहत दिल्ली में पेट्रोल के बीएस-3 और डीजल के बीएस-4 वाहनों से प्रवेश और संचालन पर रोक है. इसके साथ ही सरकारी को छोड़कर निजी निर्माण कार्य पर भी प्रतिबंध है. ग्रैप के दूसरे चरण की पाबंदिया जैसे की कूड़ा जलाने, होटलों में तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने पर प्रतिबंध है. अब प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर में गिरावट को देखते हुए जल्द ही ग्रैप 3 को खत्म किया जा सकता है.

इससे ग्रैप 3 के तहत लगाई गई पाबंदियां भी हटा दी जाएंगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी प्रदूषण के स्तर में जल्द गिरावट आने की बात कह चुके हैं. प्रदूषण में गिरावट आने से सांसों से संकट कम हो जाएगा. इससे लोगों को थोड़ी राहत भी मिलेगी.

20 जनवरी तक का मौसम देखें तो अधिकतम तापमान 18 से 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, हवा की रफ्तार भी 7 से 9 किमी प्रति घंटे रहने के आसार हैं. हवा चलने के कारण प्रदूषण के कुछ कण आगे निकल जाएंगे. इससे प्रदूषण के स्तर में बढोतरी कम दर्ज की जाएगी.

बीते कुछ दिनों का एक्यूआई
16 जनवरी - 371
15 जनवरी - 359
14 जनवरी - 447
13 जनवरी - 399

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, एक्यूआई 400 से पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details