नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 10 बजे दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक विवेक विहार और मुंडका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 353 और 410 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.
और बढ़ेगा प्रदूषण
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई है. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों धूल के कण हवा में जमने लगे हैं जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.