दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, 330 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स - दिल्ली एनसीआर प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. शुक्रवार को यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 दर्ज हुआ है, जो दिल्ली वालों के लिए चिंता का सबब है.

delhi pollution index recorded 330 in capital today
दिल्ली एनसीआर प्रदूषण

By

Published : Feb 12, 2021, 10:48 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 10 बजे दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक विवेक विहार और मुंडका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 353 और 410 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.

और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई है. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों धूल के कण हवा में जमने लगे हैं जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण, 300 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

ठंड से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं जिससे निकलने वाले धुंए के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

एयर क्वालिटी इंडेक्स
डीटीयू 275
आईटीओ 360
जहांगीरपुरी 372
लोधी रोड 276
मंदिर मार्ग 311
मुंडका 410
द्वारका 226
नजफगढ़ 276
नरेला 363
रोहिणी 341

ABOUT THE AUTHOR

...view details