नई दिल्ली: एनसीआर (Delhi pollution level rises) के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर ख़राब श्रेणी (200-300 AQI) में दर्ज किया गया है. जबकि कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन में भी दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में अगर प्रदूषण में और बढ़ोतरी होती है तो लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल दिल्ली के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी और अत्यंत खराब श्रेणी में बरकरार है.
दिल्ली एनसीआर के हालात मौजूदा समय में खराब नजर आ रहे हैं. दिल्ली के अलीपुर, नेहरू नगर, सोनिया विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी विवेक विहार, नरेला, बवाना, मुंडका, आनंद विहार, बुरारी क्रॉसिंग का एक्यूआई रेड जोन में दर्ज किया गया है.
अलीपुर: 318
शादीपुर: 290
आरके पुरम: 278
सिरी फोर्ट: 280
आईटीओ, दिल्ली: 297
पूसा, दिल्ली : 226
नेहरू नगर, दिल्ली: 322
अशोक विहार, दिल्ली: 286
लोनी, गाज़ियाबाद: 260
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद: 237
सेक्टर 116, नोएडा: 235
Air quality Index की श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
(PM) 2.5 और (PM) 10 की बढ़ोतरी: वरिष्ठ सर्जन डॉ बीपी त्यागी बताते हैं कि हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 समेत कई प्रकार की गैस (सल्फरडाइऑक्साइड, कार्बनडाइऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड) की मात्रा बढ़ने से हवा प्रदूषित हो जाती है. पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 नाक के रास्ते होते हुए साइनस (Sinus) में जाते हैं. साइनस द्वारा बड़े पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर कर लिया जाता है जबकि छोटे कण फेफड़ों के आखरी हिस्से (Bronchioles) तक पहुँच जाते हैं.
Sinusitis और Bronchitis का खतरा: डॉ त्यागी के मुताबिक पार्टिकुलेट मैटर साइनस में जब अधिक मात्रा में खट्टा होते हैं तब साइनोसाइटिस (Sinusitis) का खतरा बढ़ जाता है. जबकि यह कण फेफड़ों के आखिरी हिस्से तक पहुंचते हैं तो उससे ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) का खतरा बढ़ जाता है. ब्रोंकाइटिस के चलते शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है. जिससे कि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर कई प्रकार की परेशानी सामने आती है.
Delhi NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण, ‘बेहद खराब’ हो सकती है हवा, Red Zone में कई इलाकों AQI - Delhi pollution level rises
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) यानी एनसीआर में प्रदूषण फिर बढ़ गया है. हवा की गुणवत्ता बताने वाला सूचकांक यानी Air quality Index अधिकतर जगह अभी 'खराब' श्रेणी में है और आशंका जताई जा रही है कि ये हवा ‘बेहद खराब’ हो सकती है. यहां चेक करें AQI
Etv Bharat
Last Updated : Nov 19, 2022, 10:44 AM IST