दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR POLLUTION: ऊपर बढ़ रहा प्रदूषण का ग्राफ, Red Zone में मुंडका AQI - दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा

दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है. आलम ये है कि मुंडका का AQI रेड जोन में है. हालांकि दिल्ली की तुलना में गाजियाबाद और नोएडा की हवा थोड़ी बहुत साफ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 12:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बढ़ती गर्मी और हवा में कम होती नमी के साथ प्रदूषण का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है. 5 अप्रैल तक हवा की रफ्तार बढ़ने और बारिश से प्रदूषण कम रहा, लेकिन अब एक बार फिर हवा की रफ्तार सुस्त होने लगी है. जिस वजह से दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है. एनसीआर में सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका है. यहां का प्रदूषण स्तर रेड जोन (300 पार) में बरकरार है, जबकि दिल्ली के कई इलाकों का प्रदूषण चित्र खराब श्रेणी में बरकरार है.

दिल्ली-NCR के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

दिल्ली केप्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
अलीपुर 215
शादीपुर 281
डीटीयू दिल्ली 227
आईटीओ दिल्ली 100
सिरिफ्फोर्ट 191
मंदिर मार्ग 168
आरके पुरम 204
पंजाबी बाघ 218
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 167
नेहरू नगर 178
पटपड़गंज 188
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 175
अशोक विहार 195
जहांगीरपुरी 268
रोहिणी 231
विवेक विहार 208
नजफगढ़ 155
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 181
नरेला 198
ओखला फेस टू 2 192
मुंडका 349
बवाना 281
श्री औरबिंदो मार्ग 140
आनंद विहार 231
IHBAS दिलशाद गार्डन 135

गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
वसुंधरा 199
लोनी 186
संजय नगर 217

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

नोएडा के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62 170
सेक्टर 125 264
सेक्टर 1 163
सेक्टर 116 161

० Air quality Index की श्रेणी:- जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 होता है, तो अच्छा कहा जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक को बेहद गंभीर कहा जाता है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आलम ये होता है कि लोग सांस भी नहीं ले पाते हैं और चारों ओर धुंध सी छाई रहती है.

ये भी पढ़ें:Love Horoscope 13 April : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का लव राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details