नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के चलते 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इससे दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है. इसके साथ ही झमाझम बारिश भी हुई, जिससे करीब 11 माह बाद हवा प्रदूषण मुक्त हो गई है, सुहाने मौसम के साथ सांसों को स्वच्छ हवा भी मिल रही है.
ज्यादातर स्थान पर अक्यूआई 50 से नीचे: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट देखें तो रविवार सुबह बुराड़ी क्रॉसिंग को छोड़ दिल्ली के सभी स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (अक्यूआई) 100 से नीचे रहा. यह प्रदूषण की संतोषजनक की स्थिति मानी जाती है. ज्यादातर स्टेशनों का एक यूआई 50 से नीचे रहा. इसका मतबल हवा प्रदूषण रहित हो गई है. डीटीयू दिल्ली का एक्यूआई 30, आईटीओ का 46, मंदिर मार्ग का 32, आरके पुरम का 39, लोधी रोड 37, आईजीआई एयरपोर्ट का एक्यूआई 46 दर्ज किया गया.
अगले तीन दिन रहेगी राहत:
जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक अवकाश से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है, वहीं शुक्रवार रात से हो रही झमाझम वर्षा के कारण न सिर्फ लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है बल्कि तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगा, रविवार और सोमवार को भी बारिश के आसार हैं, ऐसे में लोगों को प्रदूषण और गर्मी से मिली राहत बरकरार रहेगी. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए विदेशी मेहमानों को भी मौसम अनकूल होने पर राहत मिलेगी.