दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण के खिलाफ निगम पार्षद मनोज महलावत हुए सक्रिय, मुख्यमंत्री को भी दी नसीहत - Councilor Manoj Mahlawat war

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वसंतकुंज निगम पार्षद मनोज महलावत अभी से सक्रिय हो गए हैं. वे SDMC के पानी की गाड़ियों से अपने इलाके में सुबह-शाम पेड़ों और सड़कों पर पानी की छिड़काव करा रहे हैं. पार्षद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पोस्टरबाजी करने की बजाय धरातल पर काम करने की नसीहत दी है.

councilor-manoj-mahlawat-war-against-pollution-continues-in-delhi
पॉल्यूशन के खिलाफ निगम पार्षद मनोज महलावत की जंग जारी

By

Published : Oct 24, 2020, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा दिन ब दिन खराब होती जा रही है. उसी को ध्यान में रखते हुए वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत के द्वारा वसंत कुंज इलाके में सुबह और शाम एसडीएमसी की गाड़ियों के द्वारा पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, जिससे कि प्रदूषण में सुधार हो सके.

पॉल्यूशन के खिलाफ निगम पार्षद मनोज महलावत की जंग जारी

दिल्ली सरकार पर निशाना

वसंत कुंज इलाके में एसडीएमसी के द्वारा पेड़ों और सड़कों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. यह छिड़काव सुबह और शाम दोनों समय कराया जा रहा है. क्योंकि दिन-ब-दिन राजधानी दिल्ली की आबोहवा खराब हो रही है और दिल्ली कहीं ना कहीं अब यह गैस चैंबर में तब्दील होने वाली है. जिसकी वजह से निगम पार्षद मनोज महलावत ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कागजी कार्रवाई करते हुए जमीनी कार्रवाई पर उतरना पड़ेगा और पोस्टर बाजी और करोड़ों रूपये विज्ञापन में खर्च करने के बजाय काम पर करना होगा.

बढ़ता जा रहा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में लगातार सर्दियों के मौसम में पिछले कई सालों से प्रदूषण लेवल बढ़ता जा रहा है. सरकार हर बार लगातार कोशिश करती है कि प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके. लेकिन वह विफल होती है. वहीं अब बढ़ते प्रदूषण में दिल्ली सरकार के साथ अब एसडीएमसी भी खड़ी है और दोनों ही अपने अपने स्तर पर काम कर रही है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या प्रदूषण पर रोक लग पाएगी.

नवंबर-दिसंबर महीने होंगें भारी

जैसे-जैसे दिल्ली में सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे पॉल्यूशन का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाये हैं. MCD भी अपने स्तर पर पॉल्यूशन को रोकने के लिए काम कर रही है. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली वालों को नवंबर और दिसंबर महीने में होती है, जब हर साल दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो जाती है और दिल्ली वाले इस खतरनाक पॉल्यूशन के चलते कई सारी बीमारियों से जूझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details