जानबूझकर हरियाणा,उत्तर प्रदेश से भेजी जा रही प्रदूषण फैलाने वाली बसें नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि जितना प्रदूषण दिल्ली में हो रहा है उससे कई गुना ज्यादा प्रदूषण दिल्ली के बाहर एनसीआर में है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है इसके बावजूद भी प्रदूषण की रोकथाम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जानबूझकर प्रदूषण फैलाने वाली डीजल बसों को दिल्ली भेजा जा रहा है जिससे दिल्ली प्रदूषित हो.
एनसीआर के राज्यों के सभी पर्यावरण मंत्रियों को बैठक बुलाने की मांग :
उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर एनसीआर के राज्यों के सभी पर्यावरण मंत्रियों को बैठक बुलाने की मांग की है. इतना ही नहीं पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर बंद करने का जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी को ठहराया. स्मॉग टावर को शुरू करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है
दिल्ली के अंदर पिछले दो दिन से तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है. हालांकि आज थोड़ा सुधार हुआ है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली की स्थिति कुछ दिनों तक क्रिटिकल कंडीशन में रहने वाली है. लेकिन यह जो प्रदूषण का स्तर है वह सिर्फ दिल्ली में नहीं है. दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण चारों तरफ फैला हुआ है. प्रदूषण रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार सक्रियता से काम कर रही है. कल हमने ग्रैप 3 के तहत निर्माण कार्य पर रोक लगाई, बीएस 3 पेट्रोल व बीएस 4 डीजल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया. पानी का छिड़काव और सड़कों की सफाई का काम बढ़ाया गया.
भाजपा पर स्मॉग टावर बन्द कराने का आरोप :
गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार को जब प्रदूषण बढ़ रहा था तो भारतीय जनता पार्टी के लोग कनॉट प्लेस जाकर स्म़ॉग टावर के पास वीडियो बना रहे थे. और कह रहे थे कि स्मॉग टावर बंद है. मैं बताना चाहता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय ने 13 जनवरी 2020 को दिल्ली के अंदर दो स्मॉग टावर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाने का निर्देश दिया था. पहला आनंद विहार में केंद्र सरकार को लगाना था और दूसरा स्मॉग टावर कनॉट प्लेस में दिल्ली सरकार को लगाना था. 9 अक्टूबर 2020 को दिल्ली सरकार ने कैबिनेट के अंदर निर्णय लिया कि हम इस 2 साल के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में स्थापित करेंगे. इस पर काम करने के लिए आईआईटी मुंबई और आईआईटी दिल्ली को रखा गया.
केंद्र सरकार ने एनवायरमेंट सेक्रेट्री को हटाकर अश्वनी कुमार को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया :
स्टडी चल रही थी इसी बीच दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) में एक स्पेशल ड्यूटी पर केंद्र सरकार ने एनवायरमेंट सेक्रेट्री को हटाकर अश्वनी कुमार को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. अश्वनी कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए स्टडी के लिए पेमेंट देना बंद कर दिया. इसके बाद एजेंसियों ने काम करना बंद कर दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या स्मॉग टावर और रीयल टाइम प्रदूषण के कारणों का अध्ययन बन्द कराने के लिए किया था. जिस भारतीय जनता पार्टी ने स्मॉग टावर बन्द कराया अब वही भाग भाग के वीडियो बना रहे हैं कि स्मॉग टावर बंद है.
जिम्मेदार पर कार्रवाई और दोबारा स्मार्ट टावर शुरू कराने के लिए उपराज्यपाल को लिखा पत्र :
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र भेजा हुआ है और स्मॉग टावर को बंद करने में जो भी अधिकारी जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इसमें स्मॉग टावर दोबारा शुरू किया जाए जो पेमेंट रुकी है वह पेमेंट दी जाए और इसकी पूरी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखी जाए जब तक सर्वोच्च न्यायालय का स्मॉग टावर बंद करने का निर्णय नहीं आ जाता है तब तक इसे बंद करने का कोई और निर्णय न ले जाए
सीएक्यूएम का आदेश न मानने का आरोप :
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई एक कमेटी है. सीएक्यूएम द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश हरियाणा और राजस्थान के सरकार को एक आदेश दिया जिसमें 1 नवंबर से दिल्ली के अंदर डीजल की बीएस3 और बीएस4 बसें नहीं भेजी जाएंगी. दिल्ली ही नहीं पूरे एनसीआर में यह बसें प्रदूषण कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भाजपा की सरकार है केंद्र में भी भाजपा की सरकार है.
केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद यूपी ,हरियाणा में इलेक्ट्रिक बस नहीं :
हमने 17 अक्टूबर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख कर प्रदूषण की समस्या को लेकर मीटिंग बुलाने की अपील की थी ऑनलाइन मीटिंग बुलाई गई इस मीटिंग में हमने 7 पॉइंट रखे थे, गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के हर आदेश की भाजपा सरकार धज्जियां उड़ा रही है. किसी भी आदेश का पालन नहीं हो रहा है लेकिन केंद्र सरकार बोलने को तैयार नहीं है. हमने निवेदन किया था कि दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चल रही है. एनसीआर में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें ही चलाई जाएं. जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तो सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस क्यों नहीं ला पा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना :
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखा कि वह कह रहे थे कि पंजाब में पराली जल रही है, जिससे प्रदूषण हो रहा है. क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है वह नहीं दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में डीजल बसें धुआं उड़ते हुए दौड़ रही हैं, धड़ल्ले से कंस्ट्रक्शन हो रहा है, ईंट भट्ठों से धुआं उड़ रहा है, डीजल जनरेटर चल रहे हैं.
भाजपा शासन पर प्रदूषण को लेकर मंत्री गोपाल राय का आरोप
1. हमने दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आज तक प्रतिबंध नहीं लगाया गया. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार क्यों चुप है.
2.दिल्ली में 24 X 7 बिजली सप्लाई हो रही है जनरेटर बंद है लेकिन आज तक पूरे एनसीआर में जनरेटर सेट चल रहे हैं. क्योंकि पर्याप्त बिजली नहीं दे रहे हैं.
3. ऐसे ट्रक जिनका दिल्ली के अंदर काम नहीं है उन्हें पूर्वी और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर डाइवर्ट करने की अपील की गई लेकिन करने को तैयार नहीं है.
4.वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश को न मानकर षड्यंत्र के तहत भाजपा की सरकार है दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाना चाहती है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने और कार्यवाही करने वाला नहीं है.
5.मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर दोबारा से एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग करूंगा और पूछूंगा कि पिछले आदेशों का पालन क्यों नहीं कराया गया.
6.शुक्रवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के अंदर जो 52 जिले सबसे ज्यादा प्रदूषित है उनमें से 20 जिले हरियाणा के हैं जहां पर भाजपा की सरकार है. ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा जहां भाजपा की सरकार है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा सांसद ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, कांग्रेस को बताया केजरीवाल की बी टीम
ये भी पढ़ें :Pollution in Delhi NCR: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में बिल्डर पर लगा पांच लाख का जुर्माना