नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच 'सुंदरकांड पाठ' को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. दरअसल, आम आदमी पार्टी मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में 'सुंदरकांड' पाठ कार्यक्रम कर रही है. अब इसको लेकर दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने राम मंदिर निर्माण से पहले कहा था उनका मन बहुत दुखी है. वह चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह अस्पताल या स्कूल बने. आज जब भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है तो वह भी भगवा रंग में रंगने का नाटक कर रहे हैं.
बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल से पूछा है कि क्या उन्होंने इस सुंदरकांड पाठ के आयोजन में अपनी ही पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को न्योता दिया है. क्या राजेंद्र पाल भी इस सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल होंगे. आप विधायक ने दिसंबर 2022 में विधानसभा सत्र में कहा था कि रामायण और बाकी ग्रंथो का बहिष्कार होना चाहिए. इसको लेकर उन्होंने खुद शपथ ली और दूसरों को भी शपथ दिलवाया था.