दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर गरमाई सियासत, केजरीवाल के कटाक्ष पर आदेश गुप्ता का पलटवार

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के 'फ्री में रेवड़ी बांटने का कल्चर' के बयान पर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. पीएम के बयान पर खुद को ईमानदार कहकर केजरीवाल के कटाक्ष करने के बाद अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि केजरीवाल का मकसद लोगों को सशक्त बनाना नहीं लोगों का राजनीतिक इस्तेमाल करना है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Delhi BJP President Adesh Gupta
आदेश गुप्ता

By

Published : Jul 16, 2022, 8:38 PM IST

नई दिल्लीःबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान फ्री में रेवड़ी बांटने का कल्चर संबंधित पीएम नरेंद्र मोदी के एक बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. इसको लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया कि फ्री की शिक्षा से हम देश की नींव रख रहे हैं और भगवान ने चाहा तो पूरे देश के बच्चों को फ्री में शिक्षा देंगे. देश में नंबर वन बनने के लिए पूरी क्षमता है, लेकिन ईमानदार व्यक्ति की जरूरत है. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान की निंदा की.

ये भी पढ़ें-देश में मुफ्त रेवड़ी बांटने का कल्चर लाकर वोट बटोरने की कोशिश: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्री में रेवड़ी बांटने के कल्चर वाले बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कटाक्ष पर अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मोर्चा संभाला है. गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित और जनता के लिए जो योजनाएं शुरू की थीं. वह अभी तक दिल्ली में ईमानदार मुख्यमंत्री द्वारा लागू नहीं की गई है, जो आप की दिल्ली सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये को दिखाता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का मकसद लोगों को सशक्त बनाना नहीं लोगों का राजनीतिक इस्तेमाल करना है.

आदेश गुप्ता का बयान

आदेश गुप्ता बोले दिल्ली जैसे पंजाब में केजरीवाल ने बोला झूठःआदेश गुप्ता ने सवाल किया कि आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना जैसी केंद्र की योजनाओं को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में लागू क्यों नहीं किया, ये तो गरीब कल्याण के लिए हैं. आदेश गुप्ता ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी योजनाओं के जरिए सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं, इसलिए केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए लाई रही योजनाओं को वह लागू नहीं होने देते.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के मुफ्त की रेवड़ी पर सीएम केजरीवाल का पलटवार, कहा- अच्छी शिक्षा और निशुल्क इलाज देना रेवड़ी बांटना नहीं

पंजाब के शिक्षकों पर बोलते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब में शिक्षकों की स्थिति बहुत खराब है, आम आदमी पार्टी दिल्ली ने जो वादा किया था कि तमाम शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. वह सब वादे अब झूठे साबित हो रहे हैं. जिस तरह से दिल्ली में भी लोगों को चुनाव से पहले पक्का करने का झूठा वादा किया गया था. लेकिन बाद में केजरीवाल सरकार ने अपने वादे भुला दिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को सशक्त बनाकर रोजगार देने का काम किया है. देश की जनता को अपने स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार दिया है.

गुप्ता के सवालःआदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर सही करने का काम केंद्र सरकार करती है, अच्छे अस्पताल केंद्र सरकार चला रही है, विकास के काम डीडीए कर रही है. कानून व्यवस्था केंद्र सरकार संभाल रही है. आरोप लगाया कि मोहल्ला क्लीनिक में मौत हो रही है, और पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है. गुप्ता ने सवाल किया कि तो क्या दिल्ली सरकार का काम टैक्स लेकर सिर्फ विज्ञापन करना रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details