दिल्ली

delhi

केजरीवाल को ED के समन के बाद सियासत गर्म, BJP का दिल्ली सरकार पर सीधा वार, क्या कहा जानिए

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 2:21 PM IST

केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत समन जारी किया गया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. भाजपा ने केजरीवाल को धन शोधन मामले का मास्टर माइंड करार देते हुए जमकर हमला बोला है. Politics hot after ED summons Kejriwal, BJP direct attack on Delhi government

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत समन जारी किया गया है. अब इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी. वहीं, इडी के दिए गए समन के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. जहां केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने साजिश करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भाजपा AAP को खत्म करना चाहती है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने केजरीवाल को इस मामले का मास्टर माइंड करार दिया है.

विक्टिम कार्ड खेल रहे केजरीवाल- रमेश बिधूड़ी

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी तो सभी चाहाते थे कि काला धन वापस हो और उसके बाद लगातार ED, CBI की कार्रवाई हो रही है. वहीं 5,000 लोगों पर कार्रवाई में डेढ़ लाख हजार करोड़ का काला धन बरामद हुआ है. दिल्ली के शराब घोटाले में जाँच चल रही है केजरीवाल एंड कंपनी विक्टिम कार्ड खेलने में माहिर है.

AAP भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी- बांसुरी स्वराज

दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया गया है. उसका हम स्वागत करते हैं इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. उन्हेंने ये भी कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मनीष ससोदिया की जमानत के मामले में कई तारीखों पर लंबी सुनवाई की. माननीय न्यायालय ने ईडी से सिसोदिया की भूमिका समेत कई कड़े सवाल पूछे. सभी तर्कों और विशेष रूप से ईडी द्वारा रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री पर विचार करने के बाद, आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ससोदिया की जमानत खारिज कर दी है."

AAP पार्टी ईमानदार नहीं चोर है- कपिल मिश्रा

दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा है कि,"अरविंद केजरीवाल भगत सिंह नहीं नटवरलाल है, ईमानदार नहीं चोर है. केजरीवाल को ED ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बुलाया है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि 338 करोड़ रुपये का घोटाला है केजरीवाल का तिहाड़ का RAC नंबर 1 है , टिकट कभी भी कन्फर्म हो सकता है."

चूर-चूर होगा केजरीवाल का सपना- मंजिन्दर् सिंह सिरसा

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मंजिन्दर् सिंह सिरसा का कहना है जल्द ही अरविंद केजरीवाल जेल जाएंगे और उनका सबसे अमीर मुख्यमंत्री बनने का सपना चूर-चूर होने वाला है. सिरसा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राजनीति में आकर सेवा करने की बात कहते थे लेकिन उनका उद्देश्य सिर्फ धन इकट्ठा करना था.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर AAP को खत्म करना चाहती हैं BJP : आतिशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details