दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. इस दुःखद घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया.

Former President Pranab Mukherjee dies
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

By

Published : Aug 31, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. आज शाम 84 साल की उम्र में दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीते दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल में उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी.

बेटा और बेटी ने जताया दुख

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की सूचना दी. साथ ही प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्वीट कर पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि 'आपने हमारे लोगों की सेवा में, राष्ट्र की सेवा में पूर्ण, सार्थक जीवन व्यतीत किया है. मुझे लगता है कि आपकी बेटी के रूप में जन्म लेने के लिए धन्य हूं'.

उपराज्यपाल ने जताया दुख

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन शोक जताते हुए कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, के निधन पर मेरी गहरी संवेदना, भारत ने एक प्रतिष्ठित नेता को खो दिया है. भगवान परिवार और दोस्तों को इस हानि को सहनशीलता और धैर्य के साथ सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

सीएम ने किया ट्वीट

इस दुःखद घटना के सामने आने के बाद सभी लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर ट्वीट किया है. सीएम केजरीवाल ने लिखा है, 'पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन की दुखद खबर मिली. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

उपमुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि 'पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर आहत करने वाली है. विद्वता, सादगी, कर्मठता के साथ ही शिक्षा सुधार के प्रति उनकी गहरी सोच सदैव मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रही. ईश्वर उनके इष्टमित्रों एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भी ट्वीट कर दुख का इजहार किया. उन्होंने कहा कि 'पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के प्रति मेरी संवेदना. एक विधायक के रूप में, मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला, जब वह भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

आदेश गुप्ता ने श्रद्धांजलि

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि' भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिवारजन को पीड़ा सहन करने की शक्ति दें.

10 अगस्त को हुए थे भर्ती

उन्होंने इस दुःखद घड़ी में परिवार के प्रति भी अपनी सहानुभूति व्यक्त की है. केजरीवाल ने कहा है, 'ईश्वर उनके परिवार एवं प्रियजनों को यह दुख सहने का साहस दें.' आपको बता दें कि खराब स्वास्थ्य के कारण 10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details