नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. उन पर ED ने कई आरोप लगाए हैं. वैसे इससे पहले भी सिंह का जीवन उथल-पुथल भरा रहा है. UP के एक छोटे से गांव में जन्मे सिंह का झुकाव शुरू से समाजसेवा की तरफ ही रहा है. माइनिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी खासी नौकरी मिली थी, जिसे उन्होंने कुछ सालों में ही छोड़ दिया. आइए जानते हैं उनके इंजीनियरिंग से आंदोलन और संसद से जेल तक के सफर को...
यूपी के छोटे से जिले सुल्तानपुर में जन्मे और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले संजय सिंह का जन्म 22 मार्च 1972 को हुआ था. पिता का नाम दिनेश सिंह और मां राधिका सिंह हैं. संसद सदस्य बनने के बाद अपने सरकारी आवास में ही वह माता-पिता को साथ रखने लगे. सुल्तानपुर में ही शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद उन्होंने 1993 में माइनिंग इंजीनियरिंग की. ओड़िसा के स्कूल आफ माइनिंग इंजीनियरिंग से डिप्लोमा लेने के बाद धनबाद में नौकरी की शुरुआत की. लेकिन कुछ समय बाद ही नौकरी छोड़ दी. उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करना शुरू किया.
बिना किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता बनेःशुरुआत में बिना किसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य बने संजय सिंह ने राजनीति गतिविधियों में भी सक्रियता दिखाई. सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों के हितों की लड़ाई लड़ी. उनके अधिकारों और हितों से जुड़े मुद्दों को उठाया. राजनीति में आने से पहले संजय सिंह सोशलिस्ट पार्टी के रघु ठाकुर के साथ भी कुछ दिनों तक जुड़े और उनके आंदोलन का हिस्सा बने.
2011 में अन्ना आंदोलन से जुड़े संजय सिंह:2011 में दिल्ली में हुए अन्ना आंदोलन से जुड़ने के बाद संजय सिंह की प्रसिद्धी बढ़ गई. दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के अनशन के दौरान संजय सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई. वह एक सेवादार के रूप में अन्ना हजारे और अन्य आंदोलनकारियों के साथ रहे. अन्ना आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, किरण बेदी की तरह संजय सिंह का नाम भी सुर्खियों में रहा.
AAP का गठन होने के बाद नहीं लड़े विधानसभा का चुनावः26 नवंबर 2012 को जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का गठन किया गया तो संजय सिंह भी इसके संस्थापक सदस्य बने. पार्टी की कई प्रमुख कमेटियों के सदस्य के रूप में उन्होंने पार्टी की नीतियों का फैसला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी ने जब पहला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया तब संजय सिंह ने चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं जताई.